भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक टिकेत के आगे झुका जिला प्रसासन मानी सभी मांगे

इस महापंचायत के मुख्य अतिथि चौधरी राकेश टिकैत जी के निर्देश पर प्रदेश प्रमुख महासचिव श्री विजेंद्र सिंह यादव जी पहुंचेंगे प्रतिनिधि के रुप में कासगंज जनपद पहुचे आसपास जिलों के मुख्य पदाधिकारी भी इस महापंचायत में उपस्थित रहे महापंचायत में जनपद कासगंज की समस्याओं को जिला स्तर पर आवाज उठाई गई जनपद में शासन और प्रशासन की अपनी मनमानी चल रही है ना जनपद का शासन और प्रशासन किसानों की सुनता है और ना ही न्यायिक कार्य करता है जनपद में सिर्फ किसानों का शोषण हो रहा है पुलिस विभाग किसानों का अत्यधिक उत्पीड़न कर रहा है जनपद में अभी तक गन्ना भुगतान भी नहीं हुआ है सोरो आश्रय आवास कॉलोनी में पानी व बिजली की सुविधा उपलब्ध नही कराई गई एवं जनपद में आवारा पशुओं की वजह से किसान रात और दिन की ड्यूटी खेत पर लगा रहा है जिस से निजात दिलाई जाए धान और मक्का के केंद्रों एवं आदि किसानों की फसलों की शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए बजट विभाग द्वारा किसानों की खुली लूट की जा रही है लाइने जर्जर है मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है एवं तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार से किसानों को निजात दिलाई जाए जनपद की प्रमुख समस्याओं को लेकर इस महापंचायत का आयोजन किया गए सबसे पहले कोतवाल सोरों आए उनसे बार्ता बिफल रही उसके बाद तहसीलदार कासगंज आये उनसे भी बार्ता बिफल रही किसानों ने कहा जब जब तक हमारी समस्याओं का हल नही होता तो आज कासगंज की कलक्ट्रेट का घेराव करेगे उसके बाद अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक आये और किसानों को अस्वाशन दिया कि आपकी मांग मानी जायेगी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति भगवान सिंह राघव कासगंज युवाविंग जिलाध्यक्ष रमन साहू बिपिन शर्मा नरसिंह राठौर पप्पू साहू बदन सिंह जाटव बिपन कुमार कृष्णा यादव रिंकू यशपाल गौतम लक्ष्मण प्रसाद वर्मा मोहसिन खान राकेश सिंह अमरपाल सिंह प्रेमवीर सिंह कदीर उल्ला हरीश शाक्य बिलेश सोलंकी सत्यभान चौहान स्वदेश यादव राकेश चतुर्वेदी हजारो किसान मौजूद रहे