“गरीब कल्याण दिवस“ मनाए जाने हेतु ब्लाकवार नोडल अधिकारी नामित

एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि शासन द्वारा 25 सितम्बर को “गरीब कल्याण दिवस“ मनाए जाने के क्रम में कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विकासखण्डवार नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार वाजपेयी द्वारा जारी आदेश के अनुसार डीआईओएस मिथलेश कुमार को शीतलपुर, बीएसए संजय सिंह को सकीट, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी यश वर्मा को मारहरा, डा0 एसपी सिंह सीवीओ को निधौलीकलां, एआरकॉपरेटिव महावीर सिंह को अवागढ़, डीसी एनआरएलएम प्रतिमा निमेश को जलेसर, अधिशासी अभियंता सिंचाई तुषार कांति राजन को जैथरा, अधिशासी अभियंता आरईडी मोहम्मद शमीम को अलीगंज विकासखण्ड हेतु नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया है। तैनात अधिकारीगण अपने विकासखण्ड में कार्यक्रमों का अपने पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।