बधाई हो
हम सभी की मेहनत रंग लायी

एक बार फिर भारत की बेटी ने विदेश जा कर भारत के ध्वज को ऊंँचा किया…
और ये गौरव हासिल किया है सुश्री निष्ठा श्रीवास्तव जी ने
दुबई में चल रहे #Miss_Asia_International_2021 का खिताब हासिल कर ताज को अपने ही नहीं बल्कि भारत के मस्तक पर सजाया है
इस जीत पर सिर्फ आपका परिवार या आपका समाज ही नहीं बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है।
इस जीत पर बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहिये ईश्वर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें यही कामना है