कल मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे किसान एवं आंदोलन को सफल बनाने के लिए गोपनीय रणनीति तैयार की

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 20.09.2021 को गयारवें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने तय किया कि जिला प्रशासन ने अवतक एक भी समस्या का समाधान नहीं किया है और धरना स्थल पर भी पर्याप्त आवस्यकताओं की पूर्ति नहीं की गई है वहीं कुछ लोग किसानों की हत्या का सडयंत्र रच रहे हैं लेकिन शाशन – प्रशासन ने सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए हैं इसलिए आक्रोशित किसानों ने निर्णय लिया गया है कि कल मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख अधिकारियों को पत्र भेजा जाएगा तथा आंदोलन को सफल बनाने के लिए अतिगोपनीय रणनीति तैयार की गई है जिसका परिणाम अतिशीघ्र दिखाई देगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र सास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, संजीव प्रधान राष्ट्रीय संयोजक, अनिल सोलंकी राष्ट्रीय प्रवक्ता, डा0 अनिल कुमार सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, बबलू नागर जिलाध्यक्ष, बाबूराम वर्मा, कुल्दीप कुमार, कामरेड राजकिशोर राजपूत, भीषमपाल बर्मा, राजपाल सिंह वर्मा, धनपाल वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।