विपक्षी नेताओं पर सीएम योगी ने साधा निशाना—

कोरोना काल में विपक्षी नेता ट्विटर पर खेल रहे थे- सीएम
‘चुनाव में ट्विटर पर खेलने के लिए छोड़ देने की जरूरत’
‘लखनऊ का एक परिवार कोरोना काल में बाहर नहीं आया’
‘लेकिन उपद्रवियों के समर्थन में खानदान निकल पड़ा था’
अनुसूचित जाति समाज का ‘नीव’ होती है – सीएम
‘नींव दिखती नहीं, लेकिन भवन उसी पर खड़ा होता है’
भवन की मजबूती उसी पर निर्भर करती है- सीएम
जो सत्ता की चाटुकारिता करता दिखेगा- सीएम योगी
समाज उसको कूड़ेदान में फेंककर भुला देगा- सीएम योगी
डोम राजा को पिछली सरकारों ने सम्मान नहीं दिया- सीएम
लेकिन पीएम ने उन्हें ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया- सीएम
हर कार्य में विरोधी दल रोड़े अटका रहे हैं- सीएम योगी