एटा में सड़क न बनने से व्यापारियों में रोष व्याप्त।
–समस्या जल्द निस्तारण कराएंगे:-अपर जिलाधिकारी

एटा,
एटा नगर के पीपल अड्डा क्षेत्र में सहावर -गंजडुंडवारा मार्ग पिछले 3 वर्षों से जल निगम की लापरवाही के चलते खुदा हुआ पड़ा है ।सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर दो-तीन वर्ष पहले जल निगम में गहरी सीवर लाइन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था ।लेकिन सीवर लाइन की पोल एक ही बरसात में खुलकर सामने आ गई ।ना तो सीवर लाइन ठीक से शुभारंभ हो पाई और ना ही रोड आज तक बन पाई है। लोगों का कहना है कि जल निगम इसी मार्ग निर्माण को आज तक सीसी मार्ग के रूप में पक्का नहीं करा पाया। और ना ही डामरीकरण हो पाई है ।इस समस्या से परेशान होकर आज अपर जिलाधिकारी महोदय को व्यापारी एवं वहां के निवासियों ने सड़क की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने समस्या समाधान का आस्वासन दिया है। इसी के साथ एटा के सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड के आवास पर जाकर पीड़ित व्यापारियों नेज्ञापन सौंपा है ।ज्ञापन सौंपने वालों में सत्यवीर, विनोद कुमार, मोहनलाल ,रोशन लाल,देवेंद्र कुमार लोधी, रविंद्र कुमार गौरव, माधव कांत, जगदीप ,राजेंद्र कुमार,सूरज, प्रदीप ,राहुल ,दीपक कुमार ,मदनलाल, रूपेश कुमार ,असलम ,परवेज ,विनोद कुमार, रवि कुमार ,लोकेश कुमार, जगदीश ,योगेश कुमार ,शिवम गुप्ता ,गौरव गुप्ता ,सुशांत सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे ।