
फर्रुखाबाद/ कायमगंज/शमसाबाद/ मार्ग पर रोडवेज बस व डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत कई गंभीर रूप से घायल। -फर्रुखाबाद मार्ग पर कलुआपुर के पास रोडवेज बस कौशांबी डिपो व डीसीएम में आमने सामने जबरदस्त टक्कर होने से डीसीएम चालक राजीव राठौर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही रोडवेज बस में सवार बस ड्राइवर तथा 6 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है सभी को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है परिजनों के अनुसार पुलिस प्रशासन कुछ देर बाद पहुंचा बताया जा रहा है मृतक राजीव कायमगंज से डीसीएम लेकर बनारस जा रहा था तभी कलुआपुर के पास फर्रुखाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस कौशांबी डिपो को जोरदार टक्कर मार दी जिससे राजीव की दर्दनाक मौत हो गई राजीव की 1 वर्षीय पुत्री भी है पुलिस प्रशासन ने मौके पहुंचकर जाम को खुलवाया उप-जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव, कायमगंज सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर मौके पर पहुंचे।