वारंटी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर 12 वारण्टियों को किया गिरफ्तार

एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर 12 वारण्टियों को किया गिरफ्तार।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा वारण्टियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 12 वारण्टी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। घटना क्रमानुसार आज दिनांक 20.09.2021 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्तर पर वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दविश देकर कुल 12 वारण्टियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों का नाम व पता
1 .रामदास पुत्र डालचन्द्र नि० न० इमलिया थाना कोतवाली देहात एटा सम्बन्धित एसटी संख्या-1712/19 धारा 60 आब० अधिo
2.अभियुक्त पंकज पुत्र महावीर नि०-दस्तमपुर नगला शीतलपुर थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या 4516/20 धारा 435/506/427 आईपीसी
3 . अभियुक्त जुगेन्द्र पुत्र महावीर नि०-दस्तमपुर नगला शीतलपुर थाना कोतoदेहात एटा एसटी संख्या- 4516/20 धारा 435/506/427 भादवि
4 . अभियुक्त रामवीर पुत्र वनवारी नि०-दस्तमपुर नगला शीतलपुर थाना कोत० देहात एटा एसटीसंख्या-4516/20 धारा 435/506/427 आईपीसी
5 . किशनवीर पुत्र पीतमसिंह नि0-बाबसा थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या-12024/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट
6. सत्ते पुत्र दीपचन्द नि०-गदनपुर थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या 11781/18 धारा 323/354बी/452/504 आईपीसी
7. शमशुद्दीन पुत्र चांद खान नि०-मानपुर थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या 77/14 धारा 138बी वि0अधि0
8 . अभियुक्त राजेश पुत्र दुलारे नि०- नगला भदौ थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या-2326/15 धारा 323/452 आईपीसी
9 . अभियुक्त चिंकी उर्फ लोकेश पुत्र सुरेन्द्र नि०-काशीराम कालोनी थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या-4009/16धारा 380/411 आईपीसी
10 . रामखिलाडी पुत्र डालचन्द्र नि०- किशनपुर लोया थाना कोत देहात एटा एसटी संख्या 09/12 धारा 446 सीआरपीसी
11 . वीरेन्द्र उर्फ भौपाल पुत्र भीमसेन नि०-कुसाड़ी थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या 1364/16 धारा 420/504/506 आईपीसी
12 . अभियुक्त पूरन सिंह पुत्र बनवारी लाल नि०-कुठिलालायकपुर थाना कोत० देहात एटा एसटी संख्या 6740/20 धारा 60आबअधि0

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

  1. श्री जगदीशचन्द्र (प्रभारी निरीक्षक)
  2. वरि0उ0नि0 श्री देवीचरन सिंह
  3. उ0नि0 श्री सत्यपाल सिंह (चौकी प्रभारी मरथरा)
  4. उ0नि0 श्री अनिल कुमार
  5. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश
  6. उ0नि0 श्री अनुरूद्ध सिंह
    7.उ0नि0 श्री ललित कुमार
  7. है0का0 स्वतंत्र कुमार
  8. का० राहुल कुमार
  9. का० अंकित कुमार
  10. है०का० अनिलेशचन्द्र

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks