
अलीगढ़ क्वार्सी क्षेत्र से गए किशोर व युवक गंगा में डूबे
अलीगढ़ के क्वार्सी गांव से गणेश विसर्जन को राजघाट गंगा गए एक युवक व एक किशोर गंगा में डूब गए। कल देर शाम हुए घटनाक्रम के बाद से देर रात तक उनकी तलाश गोताखोरों की मदद से कराई जा रही थी। उनके परिजन भी वहां डटे थे। देर रात तक उनका कोई सुराग नहीं लगा था।क्वार्सी नगला होली चौक से 20 वर्षीय जीतू व 15 वर्षीय प्रमोद अपने साथियों संग गणेश विसर्जन के लिए राजघाट गए थे। देर शाम वे डूब गए। उनके डूबने के कारण अचानक वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस की मदद से गोताखोर गंगा में उतर गए और दोनों को तलाशने का काम शुरू हो गया। बहाव तेज होने और अंधेरा होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल सका था। खबर पर यहां से उनके परिजन भी राजघाट पहुंच गए थे। मगर देर रात तक कोई खबर नहीं मिली थी।