
अलीगढ़ में होंगे केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल सोमवार को अलीगढ़ में होंगे। वह जीटी रोड स्थित डीएस डिग्री कालेज के सभागार में शाम छह बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सह मीडिया संपर्क प्रमुख हिमांशु गर्ग ने बताया कि महानगर की ओर से इस सम्मेलन में वह प्रबुद्धजन से संवाद भी करेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता हिक्स थर्मामीटर के डायरेक्टर हरि प्रकाश गुप्ता करेंगे और अतिथियों का स्वागत महानगर अध्यक्ष डा. विवेक सारस्वत करेंगे। विशष्टि अतिथि के रुप में प्रभारी प्रमोद गुप्ता, सांसद सतीश गौतम, दिलीप पोद्दार, कोल विधायक अनिल पाराशर, एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के संयोजक वीएस पाल, रीता राजपूत, वैभव गौतम, हरिबाबू गुप्ता, गंगा सरन दिवाकर आदि सहयोग करेंगे।