
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एटा श्री प्रदीप गुप्ता ने आज कासगंज का तूफानी दौरा करते हुए व्यपारियों से भेंट जिला चेयरमेन जितेंद्र वार्ष्णेय के लष्मीगंज स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान पर की, वही पर एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर जितेंद्र वार्ष्णेय को कासगंज नगरध्यक्ष पद पर मनोनीत किया जाता है। साथ ही यह अपेक्षा की जाती है कि सभी लोग एकजुट होकर व्यपारी हितों के लिए कार्य करेंगे। एटा नगरध्यक्ष अतुल राठी ने कहा कि विगत दिनों कासगंज में कुछ प्रमुख लोगो ने सामूहिक इस्तीफा दिया था जिसको प्रदेशध्यक्ष ने स्वीकार नही किया है।
इस दौरान अनिल माहेश्वरी, दीपक सिंघल, विवेक अग्रवाल, किशोर अग्रवाल,अश्वनी चतुर्वेदी, सौरभ अग्रवाल, अंकित जैन, धीरज जैन, विनय कुमार जैन, राजीव जैन, अनिल गुप्ता डेयरी, गगन माहेश्वरी, वीरेंद्र वार्ष्णेय डब्बू , जतिन वाष्णॅय अंशु कावरा, हिमांशु बंसल, अनिल अग्रवाल, राजू माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, शेंकीं गर्ग, दीपू गर्ग राजीव वाष्णॅय लकी वाष्णॅय इत्यादि लोग मौजूद रहे।।