यूपी : अजब गजब ! वैक्सीनेशन के बाद निडिल हाथ में टूट गई, हाथ-पैर हो गए सुन्न
- आपरेशन के बाद निकाली गई, युवक झांसी रेफर

यूपी के ललितपुर में कोविड वैक्सीनेशन के दौरान घोर लापरवाही सामने आई है। यहां पर वैक्सीन लगवाने गए युवक के हाथ में वैक्सीन लगाते टाइम हाथ में निडिल टूट गई। वह घर लौटा तो दो दिन बाद अचानक से उसकी हालत बिगड़ गई। हाथ में फोड़ा पड़ने के साथ ही हाथ पैर सुन्न हो गए। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ऑपरेशन के बाद हाथ से सुई निकाली गई। हालत में सुधार न होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
दरसअल, मामला थाना बानपुर के ग्राम बनौनी का है। यहां रहने वले इंद्रेश अहिवार (22) ने 9 सितंबर को गांव के स्कूल के कैंप में वैक्सीन लगवाई थी। 10 सितंबर को उसे बुखार आया। वैक्सीन लगवाने के बाद सबको बुखार आता है इसलिए उसने गौर नहीं किया। लेकिन रात में ही वैक्सीन लगने वाली जगह पर फोड़े पड़ गए तो वह घबरा गया। 11 को वह इलाज कराने प्राइवेट हॉस्पिटल गया, जहां दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला और हाथ पैर सुन्न पड़ गए।
इंद्रेश 13 सितंबर को जिला अस्पताल पहुंचा। यहां पर चार दिन इलाज करने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो हाथ का एक्सरे करवाया। जिसके बाद पता चला कि उसके हाथ में निडिल है। 18 को डॉ. डीके राज ने ऑपरेशन करके सुई बाहर निकाल दी। लेकिन अभी उसका एक हाथ और एक पैर सुन्न है। इसके चलते उसे अब झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
ऑपरेशन करने वाले सर्जन डॉ. डीके राज ने बताया कि 18 सितंबर को जिला अस्पताल में भर्ती इंद्रेश के हाथ का ऑपरेशन किया था। उसके हाथ में सुई टूटी हुई निकली है। मरीज की हालत को देखते हुए उचित इलाज के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद शुक्ला का कहना है कि वैक्सीन लगने के बाद उसके एक हाथ व पैर के सुन्न होने की जानकारी मिलने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बाद में पता चला कि उसके हाथ में फोड़ा हो गया। उसका ऑपरेशन किया गया तो सुई निकलने की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में जो निकलकर आया उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।