
हादसा:2-सड़क हादसे में घायल इनकम टैक्स ऑफिसर की उपचार के दौरान मौत
जनपद हाथरस के हफीसा ओवर ब्रिज पर देर रात्रि ट्रक ने सरकारी गाड़ी को रौंद दिया था जिसमें अलीगढ़ इनकम टैक्स के आयकर अधिकारी अमरजीत (32 वर्षीय) पुत्र राम स्वार्थ सिंह निवासी मुंगेर पुर थाना जमालपुर केशोपुर बिहार व चालक चंद्रभान (45 वर्षीय) पुत्र विजय पाल सिंह निवासी मनोज स्टील वाले बन्ना देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर आ रहे थे तभी चंद्रभान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि अमरजीत ने अलीगढ़ बरुन हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही अलीगढ़ इनकम टैक्स के अधिकारी कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार अमरजीत आगरा से विभाग की बैठक के बाद अलीगढ़ वापस सरकारी कार से आ रहे थे।