
हादसा:3-गांधी पार्क क्षेत्र में राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हत्या का आरोप
थाना गांधी पार्क क्षेत्र के मोहल्ला डोरी नगर गली नंबर 7 निवासी नीरज कुमार (55 वर्षीय) पुत्र वालेराम शुक्रवार की शाम घर से निकली थी उसके बाद वापस घर नहीं लौटे परिजनों ने इधर-उधर तलाश कर रहे थे। शनिवार की सुबह परिजनों को पता चला कि किसी व्यक्ति की लाश अलीनगर हाईवे पर मिली है। और बॉडी को पुलिस उठा कर ले गई है। परिजन तुरंत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक की शिनाख्त नीरज कुमार के रूप में की। मृतक के भतीजे मंजू ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पर छह लड़की एक लड़का है और मृतक की हत्या की गई है मृतक की ना बाइक मिली न मोबाइल मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।