
जहरीली शराब:अलीगढ़ में शराब माफिया रामनिवास की 20.56 लाख की संपत्ति जब्त
जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस के स्तर से संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जारी है।पुलिस ने छर्रा में माफिया राम निवास की 20 लाख 56 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की। इसमें दो प्लाट व एक कार शामिल है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई हो रही हैं। शराब माफिया अनिल चौधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा, ऋषि कुमार, अर्जुन, विक्रम सिंह व नीरज चौधरी, रविद्र पाठक, सतीश कुमार उर्फ खुराना की 73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। शनिवार को महुआखेड़ा थाना में दर्ज मुकदमे में आरोपित छर्रा के रुखाला के रहने वाले माफिया रामनिवास उर्फ राज की संपत्ति जब्त की गई है। इनमें 11.27 लाख की कीमत का खानगढ़ी स्थित 256.11 वर्गमीटर प्लाट, पांच लाख चार हजार रुपये कीमत का पिखलौनी स्थित 157.18 वर्गमीटर प्लाट व सवा चार लाख की इनोवा कार शामिल है।