
इंप्रूवमेंट परीक्षा:अलीगढ़ में यूपी बोर्ड के 863 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया। पहले दिन हाईस्कूल के 405 और इंटरमीडिएट के 458 समेत कुल 863 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सुबह की पाली में हाईस्कूल व दोपहर की पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं कराई गईं। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व कोविड-19 गाइडलाइंस के पालन के साथ पांच केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। किसी केंद्र पर नकल की कोई गतिविधि नहीं पकड़ी गई। इन परीक्षाओं के लिए जिले में 1603 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।