
नगर पालिका एटा को डेंगू की रोकथाम के उपायों में नहीं है रूचि
एटा। ब्रज क्षेत्र के सभी जनपदों में डेंगू का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। अकेले फिरोजाबाद जनपद में ही सैकड़ों स्त्री पुरुष और बच्चे मौत के मुंह में जा चुके हैं। आगरा, मैनपुरी और एटा में भी डेंगू ने जोरदार दस्तक दी है। एटा के ओनघाट के आसपास बहुत से लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। अन्य सभी जनपदों में नगरपालिकाओं द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। खाली प्लाट मालिकों को नोटिस देकर उनमें पानी न भरने देने के लिए चेतावनी दी जा रही है। लेकिन एटा नगरपालिका डेंगू रोकथाम के उपायों के नाम पर अभी तक सो रही है। न तो अभी तक एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है और न प्लाटों में भरे पानी को निकलवाने के लिए प्लाट स्वामियों को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है। नगर पालिका के जिम्मेदारों ने सब-कुछ रामभरोसे छोड़ दिया है। कटरा मौहल्ला में राष्ट्रीय कोहिनूर समाचार पत्र के कार्यालय के आसपास प्लाटों और खुले स्थान पर बहुत सा पानी भरा हुआ है जो शहर के बहुत से मौहल्लों से आकर भर जाता है। इस क्षेत्र में फोगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाना बहुत आवश्यक है, वहीं व्यापार को दस-दस पहले खरीदे गए प्लाट मालिकों को नोटिस देकर उनमें भरे पानी को निकलवाने के प्रयास भी किए जाने चाहिए वरना इस क्षेत्र में डेंगू आदि संक्रामक रोग फैल सकते हैं।