माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर विशेष टीकाकरण अभियान में 28143 लोगों ने लगवायी कोविड वेक्सीन

एटा ! जनपद में आज शुक्रवार को भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिन पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया। शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए कुल 212 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इन टीकाकरण केंद्रों पर कुल 28143 लोगों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक दिवसीय विशेष टीकाकरण अभियान में कुल 37000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। 16 सितंबर दिन गुरुवार को टीकाकरण के पश्चात जनपद के पास कुल 31850 डोज कोवीशील्ड व 8100 डोज कोवैक्सीन शेष बची थी। जिसके सापेक्ष ब्लॉक अलीगंज में 29, ब्लॉक जैथरा, जलेसर व निधौली कलां में 25 – 25 , ब्लॉक अवागढ़ में 21, ब्लॉक मारहरा में 22, ब्लॉक सकीट व शीतलपुर में 27 एवं एटा अर्बन में 11 टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इस प्रकार कुल 212 टीकाकरण केंद्रों पर 28143 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया गया।
उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद में प्रतिदिन मुस्कान एक्सप्रेस गांव-गांव जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रही है। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटेदार, प्रधान आदि भी लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही लोगों से कोविड टीका लगवाने के साथ-साथ मास्क लगाने, दो गज दूरी बनाए रखने व कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों का पालन करने के लिए लोगों से कहा जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ राम सिंह ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान घर-घर सर्वे में चिन्हित किए गए एवं कोविड-19 कि किसी भी डोज से वंचित 45 वर्ष से ऊपर के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण प्राथमिकता से कराए जाने हेतु आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया था। जिससे शीघ्र ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा सके।
डॉ राम सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम 5 बजे तक 28143 लोगों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया गया था ।डाटा एंट्री कार्य में हो रही देरी की वजह से टीकाकरण का वास्तविक आंकड़ा सामने नहीं आया है। वास्तविक आंकड़ा डाटा एंट्री कार्य के पूर्ण होने के पश्चात निर्धारित लक्ष्य के करीब होगा।