पुलिस ने हाईवे पर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले तीन पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया

मथुरा जिले में पुलिस ने हाईवे पर वाहनों से अवैध वसूली करने वाले तीन पुलिसकर्मियों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दरोगा भी शामिल है। जबकि चार आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताया है। आरोपियों ने बुधवार रात को फरह क्षेत्र के महुअन टोल पर आगरा से कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद जा रहे चावल से भरे ट्रक को रोककर तीन लाख रुपये मांगे थे। पुलिस ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी दी।

आगरा के कमलानगर, बल्केश्वर निवासी कृष्णा अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल गल्ला व्यापारी हैं। उनका बुधवार को चावल से भरा ट्रक कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद चला। ट्रक को सिरसा के एलनाबाद निवासी अमरजीत सिंह चला रहा था। ट्रक को फरह के महुअन टोल पर होंडा सिटी कार लगाकर रोक लिया गया। खुद को पत्रकार बताने वाले इन चार लोगों ने तीन पुलिसकर्मियों के संग मिलकर चालक से तीन लाख रुपये की मांग की। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

चालक ने मालिक को पूरा मामला बताया तो आईजी नवीन अरोरा को जानकारी दी गई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सातों लोगों को पकड़ लिया। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि कथित पत्रकार बताने वाले महिला समेत चार और तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। चावल से भरे ट्रक को पकड़कर तीन लाख रुपये की अवैध वसूली की मांग करने पर यह कार्रवाई हुई है। दरोगा और दोनों सिपाही निलंबित कर दिए गए हैं।
विज्ञापन

पुलिस की साख का लगा बट्टा, फिर भी अफसर मौन
आईजी नवीन अरोरा के संज्ञान में यह मामला नहीं आता तो फरह पुलिस की मिलीभगत से यह अवैध वसूली का खेल बदस्तूर चलता रहता। कृष्णा अग्रवाल के अुनसार तीन सितंबर को भी उनके चावल से भरे ट्रक को छटीकरा चौराहे पर रोका गया था। पुलिस की मिलीभगत से यह कथित पत्रकार दो लाख रुपये की अवैध वसूली कर चुके हैं।

सात सितंबर को भी गोवर्धन चौराहे पर उनके ट्रक को रोककर दो लाख रुपये की मांग की थी। तब भी इन कथित पत्रकारों ने थाने में बंद कराने की धमकी दी थी। यह अवैध वसूली तो लगातार पुलिस की मिलीभगत से चल रही थी। खासकर थाना फरह पुलिस के इंस्पेक्टर और अफसरों को न पता होना भी सवाल खड़े करता है।

गल्ला व्यापारी ने तीन सितंबर को दो लाख रुपये की हुई वसूली के बाद इसकी शिकायत एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से की थी। एसएसपी ने शिकायत मिलने पर इसकी जांच एसपी क्राइम को दी थी। जांच के दौरान भी बेखौफ होकर पुलिसकर्मी और कथित पत्रकार अवैध वसूली में लिप्त रहे। आरोपी जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू का आपराधिक इतिहास है। उस पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि करीब आधा दर्जन मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं।
विज्ञापन

ये हैं आरोपी

  • अजित कुमार पुत्र दशरथ सिंह निवासी राम नगला, चांदपुरकलां (नौहझील)
  • जितेंद्र शर्मा उर्फ जीतू पुत्र श्याम शर्मा निवासी बिसावर, सादाबाद (हाथरस)
  • बहादुर पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम भूड़ा (बरौली) (बलदेव)
  • रिचा शर्मा निवासी लक्ष्मीनगर, जन्मभूमि के पास।
  • उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह थाना फरह।
  • मुख्य आरक्षी नरेश कुमार थाना फरह।
  • आरक्षी जितेंद्र राघव थाना फरह।

यह हुई बरामदगी

  • 10 फर्जी प्रेसकार्ड/आईडी विभिन्न न्यूज चैनल के नाम से।
  • चार एंड्रोयड फोन विभिन्न कंपनियों के।
  • होंडा सिटी कार यूपी-14 एक्यू-1440।
  • वैगनआर कार यूपी-85 बीएक्स-3116।
  • चार पर्स एवं 4712 रुपये।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks