जिलाधिकारी, सदर विधायक ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट वितरित की
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत पांच लाभार्थियों को व्यवसाय हेतु ऋण स्वीकृति पत्र भी किए गए वितरित
एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं जागरूक होकर स्वयं को आत्म निर्भर बनाएं-डीएम

एटा। मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियां को ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने संयुक्त रूप से आईटीआई सभागार में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण करके शुभारंभ किया। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आईटीआई सभागार में सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया, जिसे मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों ने गंभीरतापूर्वक सुना।
जिलाधिकारी ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अन्तर्गत जनपद के पारस्परिक कारीगर दर्जी, नाई, कुम्हार, बढ़ई, लोहार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, सुनार एवं हलवाई ट्रेड के कारीगरों की आजीविका के साधनों को सुदृढीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए 6 दिवसीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षणोपरान्त आधुनिक तकनीकी एवं उन्नत किस्त के टूलकिट का वितरण प्रशिक्षार्थियों को किया जाता है। आगामी समय में भी आयोजित कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण करके आत्म निर्भर बनाने हेतु कार्य किया जाएगा। एनआरएलएम के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाआें को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में जनता को जागरूक करें।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान के इस शुभ अवसर पर आईटीआई सभागार में जिलाधिकारी द्वारा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड की उपस्थिति में 10 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया, जिसमें दर्जी ट्रेड के पांच लाभार्थी, हलवाई ट्रेड के तीन लाभार्थी, बढ़ई ट्रेड के दो लाभार्थी सम्मिलित हैं। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत प्रशिण प्राप्त पांच लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत लोहार, बढ़ई, दर्जी ट्रेड में व्यवसाय करने हेतु बैंक शाखाओं द्वारा 9 लाख रूपये की ऋण धनराशि के स्वीकृत पत्रों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर आईटीआई में मॉडल प्रतियोगिता, शिल्पकार सम्मान के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर एलडीएम वीरेन्द्र सिंह, जीएमडीआईसी बांकेलाल, प्रधानाचार्य आईटीआई अरविंद कुमार, भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता भामाशाह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, भारी संख्या में योजनाओं के लाभार्थीगण आदि मौजूद रहे।