
अलीगढ़ कमिश्नर अवैध वसूली के आरोपितों पर कार्रवाई न होने पर हुए नाराज
अलीगढ़ मंडल में भ्रष्टाचार पर निगरानी रखने के लिए शुरू किए गए सीएनटीसी सेल के स्तर से चिन्हित किए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कमिश्नर गौरव दयाल ने नाराजगी जताई है। गुरुवार को समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित अफसरों के स्तर से आरोप पत्र जारी न करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। निर्देश दिए कि संबंधित के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने लाभार्थीपरक योजनाओं की सेल को सूची न देने वाले विभागों को भी फटकार लगाई है।
कमिश्नर ने पिछले दिनों मंडल भर के सभी सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर नजर रखने के लिए सीएनटीसी सेल की शुरुआत की है। इस सेल की टीम ने अब तक मंडल में छह लोगों को वसूली के आरोप में चिह्नित किया है। कमिश्नर ने इन सभी के खिलाफ विभागीय अफसरों को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक आरोप पत्र जारी नहीं हुए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मियों के खिलाफ जल्द आरोप पत्र जारी किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों की ओर से लाभार्थीपरक योजनाओं की सूची न देने पर भी कड़ी नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि बिना देरी के योजनाओं की जानकारी को साझा किया जाए।