अलीगढ़ से गैर जनपद स्थानांतरित 12 इंस्पेक्टरों को किया गया कार्यमुक्त,रिपोर्ट शुभम शर्मा

अलीगढ़ से गैर जनपद स्थानांतरित 12 इंस्पेक्टरों को किया गया कार्यमुक्त
अलीगढ़ डीआइजी दीपक कुमार ने विधान सभा निर्वाचन को लेकर जिले में तैनात गैर जनपद व जोन स्तर पर स्थानांतरित 12 इंस्पेक्टरों को कल देर रात कार्यमुक्त कर दिया। लंबे समय से जमे हुए अलीगढ़ समेत मंडलभर के 72 इंस्पेक्टरों को भी इधर से उधर किया गया। इससे कई थाना प्रभारी प्रभावित होंगे और उनकी कुर्सी छिन जाएगी।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिले में तैनात गैर जनपद व जोन स्तर पर हुए स्थानांतरण के क्रम में अलीगढ़ परिक्षेत्र स्तर पर इंस्पेक्टर रविद्र सिंह व तालिब हुसैन को कासगंज, सुरेश बाबू हाथरस, रिपुदमन सिंह कासगंज से अलीगढ़, देवेंद्र सिंह एटा से मथुरा, मनोज कुमार शर्मा हाथरस से कानपुर जोन, प्रमोद कुमार हाथरस से आगरा, मनोज कुमार हाथरस से आगरा, सुरेंद्रपाल सिंह हाथरस से एटा, गणेशपाल सिंह कासगंज से कानपुर जोन, सुभाष चंद्र कासगंज से गौतमबुद्ध नगर, शिवकुमार कासगंज से आगरा स्थानांतरण होने पर कार्यमुक्त कर दिया गया है। अलीगढ़ समेत मंडल भर के 72 इंस्पेक्टरों में शामिल अलीगढ़ में तैनात देशराज सिंह, देवेंद्र कुमार त्यागी, राकेश बाबू, रफी परवेज, जावेद खां, डीआइजी के पीआरओ संजीव कुमार त्यागी, क्राइम ब्रांच में तैनात मणिकांत शर्मा, महिला थाना इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा,इगलास इंस्पेक्टर रविद्र कुमार दुबे को हाथरस में तैनाती दी गई है। अकराबाद थाने में तैनात विनोद कुमार मिश्रा, रोरावर थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर लोधा गजराज सिंह, इंस्पेक्टर छोटे लाल, अनिल कुमार सिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार जायसवाल, समय सिंह, विनोद कुमार, सुबोध कुमार उपाध्याय, छत्तरपाल को एटा भेजा गया है। निलंबित इंस्पेक्टर राकेश सिंह यादव, गोधा इंस्पेक्टर रामसिया मौर्या, अनिल कुमार, दादों इंस्पेक्टर गोविद बल्लभ शर्मा, धीरेंद्र मोहन शर्मा, श्रीकांत यादव को कासंगज में नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा डीआइजी स्तर से अलीगढ़ के 29, एटा व हाथरस के 17-17 एवं कासगंज में तैनात नौ इंस्पेक्टरों को मंडल के ही एक-दूसरे जिलों में नई तैनाती दी गई है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks