रेप मामलों में टॉप पर राजस्थान, दूसरे नंबर पर UP- रिपोर्ट
【साभार रिपोर्ट स्पर्श देसाई】केंद्र सरकार की एजेंसी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2020 के आंकड़े जारी कर दिए । इन आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा रेप केस के मामलों में राजस्थान टॉप पर रहा, जहां 5310 केस दर्ज हुए । दूसरे नंबर पर यूपी रहा, जहां 2796 मामले आए ।

एनसीआरबी के मुताबिक, 2020 में देशभर में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,71,503 केस दर्ज किए गए । ये आंकड़ा 2019 के तुलना में कम हुआ है । 2019 में 4,05,326 केस दर्ज किए गए थे । वहीं 2020 में देशभर में दुष्कर्म के 28046 केस दर्ज किए गए यानी, हर दिन औसतन दुष्कर्म के 77 केस दर्ज किए गए ।
दुष्कर्म के मामलों में 2019 की तुलना में कमी आई है, लेकिन अभी भी हालात बदले नहीं हैं । दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान पिछले साल भी टॉप पर रहा । 2019 में भी यहां सबसे ज्यादा 5997 केस दर्ज हुए थे । वहीं दूसरे नंबर पर यूपी और तीसरे पर मध्य प्रदेश रहा ।
इतना ही नहीं, एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि 2020 में देशभर में 3741 केस रेप की कोशिश के दर्ज किए गए । इनमें से 295 मामलों में पीड़िताओं की उम्र 18 साल से कम थी ।
हैरानी वाली बात ये है कि दुष्कर्म के 95% मामलों में करीबी ही आरोपी निकला । पिछले साल 28,046 केस दर्ज हुए थे, जिनमें से 26,808 केस ऐसे थे जिनमें पीड़िताओं ने करीबियों पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था. राजस्थान के 5,310 मामलों में से 5,046 मामलों में करीबी ही आरोपी निकला था ।【Photo Courtesy Google】