
एटा – थाना निधौली कलाँ पुलिस को मिली सफलता थाना निधौली कला पुलिस द्वारा दो अभियुक्तगणों को सट्टा खेलते हुए 1900 रुपये सहित गिरफ्तार किया गया है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद एटा श्री उदय शंकर सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री इरफान नासिर के निर्देशन में थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 02 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । घटनाक्रमानुसार दिनांक 15.09.2021 समय 19.30 बजे थाना निधौली कलाँ पुलिस द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगणो को 1900 रुपये,सट्टे की पर्ची एवं दो पेन सहित गिरफ्तार गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम पताः-
- रुपकिशोर पुत्र शिवशंकर निवासी मौ0 मौहरान थाना निधौली कलाँ एटा।
- विशाल कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला बड़ा बाजार थाना निधौली कलां एटा। बरामदगी –
- 1900 रुपये
- सट्टा पर्ची मय एवं 02 पेन गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- व0उ0नि0 श्री अनिल कुमार यादव
- का0 818 रामेश्वर सिंह
3.का0 1149 प्रिंश चौधरी