
अलीगढ़ अकराबाद के नेशनल हाइवे गोपी से धनौली चिनौली में युवक को दोस्तों ने मारी गोली, हालत गंभीर
अलीगढ़ अकराबाद के नेशनल हाइवे गोपी से धनौली चिनौली जाने वाले रोड पर आज एक युवक को बाइक सवार तीन उसके साथियों ने गोली मार दी। गोली युवक के गाल पर लगकर आर पार हो गई है। युवक मुंबई का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल युवक को सीएचसी ले जाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया।मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार चार लोगों ने नेशनल हाइवे गोपी से धनौली चिनौली जाने वाले रोड पर करीब एक किलोमीटर दूर कच्चे चकरोड पर जा रहे थे। बीच रास्ते में बाइक रुकी और चारो आपस में किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे। देखते ही देखते उन लोगोंं ने एक युवक को गोली मार दी और भाग निकले। घायलावस्था में युवक किसी तरह नेशनल हाइवे स्थित गांव चांदपुर के निकट दुकानों पर पहुंचा।दुकानदारों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। युवक की हालत देखकर लोगों नेे स्थानीय पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस घायल युवक को सीएचसी पर लेकर आई। जहां से डाक्टरों ने उसे मेडिकल उपचार के लिए भेजा है। घायल युवक ने अपना नाम शौरभ पुत्र राजेश निवासी घी मंडी थाना नारपोली मुंबई बताया है।