
अलीगढ़ के बरला क्षेत्र में भाई ने ही बहन को उतारा था मौत के घाट, अपहरण की कराई थी रिपोर्ट दर्ज
अलीगढ़ के बरला के गांव टिकटा में अपने ही सगे भाई ने साथियों के साथ बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को जंगलों में लेकर आग के हवाले कर दिया। वहीं अरनी के तीन युवकों को फंसाने के लिए बहन के अपहरण का अभियोग भी पंजीकृत करा दिया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल शुरू की तो जानकारी कुछ और ही मिली। मुकदमे में भाई ही वादी था, जिससे पुलिस ने सघनता से पूछताछ की तो उसने हत्या करने व शव जलाने की बात स्वीकार कर ली। वहीं पुलिस ने राख व कुछ जले हुए कपड़े बरामद किये हैं। हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। वहीं हत्या में शामिल दो लोगों को दबोचने के लिए दबिश दी जा रही है। थाना बरला के गांव टिकटा के नाजिम पुत्र निजामुद्दीन ने 5 सितम्बर को थाना बरला में दी तहरीर में बताया कि गांव टिकटा के इमरान पुत्र अच्छन, फुरकान पुत्र अच्छन व साकिर पुत्र अली मोहम्मद निवासी क्वारसी अलीगढ़ मेरी बहन लाडो को जबरन गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गये हैं। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया और खुद ही मामले की जांच पड़ताल में लग गये। वहीं मुखबिर भी सतर्क किये गये तो मामला कुछ और ही निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच में यह बात निकलकर आई कि युवती की हत्या उसके परिजनों ने कर दी। रंजिश के तहत निर्दोष लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।