
समाजवादी पार्टी कोल अध्यक्ष शाहिद मलिक ने कांग्रेस का हाथ थामा
अलीगढ़ में दिल्ली में पूर्व विधायक व हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में पार्षद शाहिद मलिक व सपा कोल अध्यक्ष शाहिद मलिक ने अपने समर्थको के साथ कांग्रेस में सामिल हुए।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इमरान प्रतापगढ़ी की मौजूदगी में शामिल हुए।इस अवसर पर शाहिद मलिक ने सपा पर आरोप लगाते हुए।कहा समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ताओं की अनदेखी होती हैं।इस अवसर इन कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा।हमीद खान,रफीक अब्बासी,इकबाल सैफी,शादाब खान,शमशाद अली,बॉबी,आसिफ,सद्दाम चौधरी,शाहिद चौधरी,फुरकान,मौलाना शकील, रशीद खान,मुस्सरफ,इकबाल सैफी,शाहबुद्दीन,अल्वी,इफ्तकार, वली मोहम्मद,इमरान खान, शाहजेब,साबिर,सुहैल,समीम मलिक,आसू,जाहिद,कय्यूम, जसीम,आदि मौजूद रहे।