
अलीगढ़ में मोदी की जनसभा ट्विटर पर टाप ट्रेंड पर रही,सभा के साक्षी बने लगभग 1 लाख लोग
अलीगढ़ के लिए ऐतिहासिक था। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में हजारों लोग प्रत्यक्ष रूप से शामिल हुए तो इंटरनेट मीडिया पर भी अलीगढ़ छाया रहा। ट्विटर पर लगभग एक लाख लोगों ने अलीगढ़ की सभा को देखा। वहीं, हैशटैग ‘अलीगढ़’ व ‘उच्च शिक्षा यूपी की पहचान’ टाप ट्रेंड पर रहा। इसे जोड़कर दिनभर में हजारों ट्विटस किए गए।लोधा में आयोजित कार्यक्रम को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। अलग-अलग प्लेटफार्म पर सुबह से ही लोग सक्रिय रहे। वाट्सएप पर लोगों से सभा में पहुंचने का आह्वान किया गया। करीब 12 बजे प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही सैकड़ों लोग फेसबुक पर लाइव हो गए। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्विटर हैंडल से इसका लाइव प्रसारण शुरू हो गया।देर रात तक लगभग 1 लाख लोग इसे देख चुके थे। करीब साढ़े 12 बजे हैशटैग ‘उच्च शिक्षा यूपी की पहचान’ 38 हजार ट्विटस के साथ पांचवें नंबर पर टाप ट्रेंड करने लगा। प्रधानमंत्री के संबोधन के साथ एक घंटे में 47 हजार ट्विटस के साथ यह हैशटैग चौथे नंबर पर पहुंच गया। वहीं, हैशटैग अलीगढ़ 22 हजार ट्विटर के साथ आठवें नंबर पर ट्विटस कर रहा था। इससे पहले ट्विटस पर कभी अकेले अलीगढ़ के हैशटैग को इतनी बार ट्विटस नहीं किया गया।