स्वरोजगार हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों के साथ चयन समिति की बैठक 22 सितम्बर को

एटा। जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह ने सूचित किया है कि जनपद एटा में स्थित समस्त शिक्षित बेराजगार युवाओं जो अपना स्वरोजगार स्थापित करना चाहते हैं, उनके लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर विशेष प्रोत्साहन रोजगार योजना चलाई जा रही है। इसके माध्यम से प्रत्येक स्वरोजगारी को कम से कम दो लाख रूपये बैंक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा तथा अनुसूचित जाति को 70 हजार अथवा परियोजना लागत का 35 प्रतिशत जो कम हो अनुदान देय होगा।
इसी प्रकार सामान्य वर्ग के स्वरोजगारी को 50 हजार अथवा परियोजना की लागत का 25 प्रतिशत जो कम हो अनुदान देय होगा। इस योजना के चयन हेतु कोई भी युवा स्वरोजगार हेतु अपने विकासखण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी से एवं जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिला विकास अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं। योजना में प्रथम आवक प्रथम पावक का सिद्धान्त लागू किया जाएगा।
उन्होंने जनपद के सभी इच्छुक युवाओं से अनुरोध किया है कि जिनके द्वारा स्वरोजगार हेतु आवेदन किया गया है वे 22 सितम्बर को विकास भवन सभागार में आयोजित चयन समिति की बैठक में उपस्थित होकर स्वरोजगार का लाभ ले सकते हैं।