17 सितम्बर को टीकाकरण महाभियान 2.0, एस डी एम हनुमना द्वारा ली गयी अधिकारी कर्मचारियों की बैठक

रीवा- मध्य-प्रदेश शासन द्वारा कोरोना टीकाकरण महाअभियान 2.0 अंतर्गत शत – प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश के अनुपालन में दिनांक 17 सितम्बर 2021 दिन – शुक्रवार को समय सुबह 8 बजे से सायं 5.30 बजे तक होने वाले टीकाकरण की अग्रिम व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज दिनांक को रीवा के हनुमना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागार में ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमे तहसीलदार अजय मिश्रा,4 नायब तहसीलदार सुजीत नागेश, जनपद सीईओ मूंगाराम मेहरा, बीपीओ सिंह, कोरोना प्रभारी सुरेश शुक्ला टीकाकरण सह – प्रभारी कुलदीप शुक्ला एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहें।