ग्रामीण न्यायालय जल्द शुरू होगा

एटा अलीगंज, आज संभावित ग्रामीण न्यायालय के पीठशीन अधिकारी श्री अंकित कुमार विहान,कोर्ट मैनेजर,नाजिर जिला न्यायाधीश नाजिम अली की टीम ने अस्थायी ग्रामीण न्यायालय भवन का निरीक्षण किया । जल्द न्यायालय का कार्य आरंभ होने की संभावना व्यक्त करते हुए न्यायाधीश महोदय ने तहसीलदार अलीगंज श्री राकेश कुमार व अपने कोर्ट मैनेजर को दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर भवन मालिक श्री रामगोपाल शाक्य,बार एसोसिएशन अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर,सचिव रतीराम,सह सचिव विनोद सक्सेना,वेद प्रकाश यादव,राधेश्याम, आनंद कुमार शाक्य आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे जिन्होंने जल्द न्यायालय आरंभ होने पर हर्ष व्यक्त किया है ।