
एटा- थाना जैथरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना जैथरा पुलिस द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, आधा दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना-* दिनांक 13.09.2021 व 14.09.2021 को थाना जैथरा पर सत्यभान सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी वीनपुर कला थाना अमांपुर जिला कासगंज व कुलदीप पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी हाजीपुर नेरा थाना वरनाहल जिला मैनपुरी व गौरव कान्त पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी हाजीपुर नेरा थाना वरनाहल जिला मैनपुरी व विक्की ठाकुर पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम व पो0 हाजीपुर नेरा थाना वरनाहल जिला मैनपुरी द्वारा इस आशय की सूचना दी गयी कि अनीश खान, आमिर खान व मोसिम खान पुत्रगण हसमीर खान उर्फ बबलू व हसमीर खान उर्फ बबलू पुत्र हिनायत खान निवासीगण ग्राम नगला सवित थाना जैथरा जिला एटा ने हम लोगों से करीब ₹283000 नौकरी लगवाने का झांसा देकर ले लिये थे और कहा था कि हम तुम्हारी नौकरी लगवा देंगें लेकिन आज तक पैसे वापस नहीं किये हैं। इस सूचना पर थाना जैथरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 428/21 धारा 420, 406 भादंवि व मु0अ0सं0 429/21 धारा 420, 406, 506 भादंवि व मु0अ0सं0 430/21 धारा 406, 420, 506 भादंवि व मु0अ0सं0 431/21 धारा 406, 420 भादंवि पंजीकृत किये गये। *गिरफ्तारी-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते थानाध्यक्ष जैथरा को अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष जैथरा द्वारा उक्त घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर धरौली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ पर निम्न तथ्य सामने आये हैं-
- जिस जिले में आर्मी की भर्ती होती है उसी सेन्टर के आसपास गिरोह घूमता रहता है और भर्ती में शामिल होने आये अभ्यर्थियों को अपने जाल में फंसा लेते हैं ।
- 5 से 10 लाख रूपये में भर्ती कराने की बात करते हैं कुछ पैसे पहले लेते कुछ बाद में नौकरी लगने के बाद देने की तय करते हैं व नौकरी न लग पाने पर पूरा पैसा वापस देने की गारण्टी की बात करते हैं ।
- पेपर में साँल्वर बिठाकर भी भर्ती परीक्षा पास कराने की गारण्टी देते हैं ।
- पैसा लेने के बाद अभ्यर्थियों द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर उनको जान से मारने की धमकी देते हैं ।
- अन्य जिलों व राज्यों से भी अभियुक्तों के तार जुडे हुये हैं जहां पर जाकर लोगों को नौकरी के नाम पर फंसाते हैं ।
- आगरा व कन्नौज आदि जिलों से भी अभियुक्त पूर्व में पेपर साल्वर व नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में जेल जा चुके हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
- अनीश खान पुत्र हसमीर खान उर्फ बबलू निवासी नगला सवित थाना जैथरा जनपद एटा
- आमिर खाँन पुत्र हसमीर खान उर्फ बबलू निवासी नगला सवित थाना जैथरा जनपद एटा
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0 1096/2018 धारा 406, 506 आईपीसी थाना कोतवाली छिबरामऊ जनपद कन्नौज।
- मु0अ0स0 003/2019 धारा 323, 498ए, 504, 506 आईपीसी महिला थाना जनपद कन्नौज
- मु0अ0स0 180/2019 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना छत्ता जनपद आगरा
- मु0अ0स0 428/21 धारा 420, 406 आईपीसी थाना जैथरा जनपद एटा
- मु0अ0स0 429/21 धारा 420, 406, 506 आईपीसी थाना जैथरा जनपद एटा
6.मु0अ0सं0 430/21 धारा 406, 420, 506 आईपीसी थाना जैथरा जनपद एटा - मु0अ0सं0 431/21 धारा 406, 420 आईपीसी थाना जैथरा जनपद एटा
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
- उ0नि0 श्री संदीप कुमार राणा।
- है0का0 भूपेन्द्र सिंह
- का0 सौरभ तोमर
- है0का0 गजेन्द्र सिंह