
निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के साक्षात पर्याय तथा जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार और हमारे बहुत ही करीबी श्री मनीष मिश्रा जी का हृदयाघात से निधन अत्यंत दारुण है भोर की किरण के साथ ही प्राप्त यह दुखद समाचार हृदय को विदीर्ण कर दिया है।श्री मनीष मिश्रा जी का निधन जहां पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है वहीं मेरे लिए तो व्यक्तिगत नुकसान है।प्रकृति दिवंगत जीवात्मा को स्वर्ग में स्थान प्रदान करें। *त्रिभुवन दत्त*