PM मोदी आज अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे-

– PM मोदी आज अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे-

PM मोदी आज राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे-

प्रधानमंत्री, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय तथा उ0प्र0
इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर (अलीगढ़ नोड) के प्रदर्शनी मॉडल्स का अवलोकन करेंगे

इस कार्यक्रम में राज्यपाल , मुख्यमंत्री
एवं अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे

प्रदेश सरकार द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद एवं
समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की स्मृति और सम्मान में
अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा..

यह विश्वविद्यालय 92.27 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जाएगा, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन आदि के निर्माण के प्रथम चरण के लिए 101.41 करोड़ रु0 के निर्माण कार्यों की स्वीकृति

विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में अलीगढ़ मण्डल के चारों
जनपद-अलीगढ़, कासगंज, हाथरस एवं एटा शामिल, मण्डल
के 395 महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे

विश्वविद्यालय की स्थापना से अलीगढ़ मण्डल के
छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त होंगी

प्रधानमंत्री जी ने 21 फरवरी, 2018 को लखनऊ में
उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट का शुभारम्भ करते हुए उ0प्र0 में
एक डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर स्थापित किये जाने की घोषणा की थी

डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के सम्यक विकास के लिए कुल
06 नोड-अलीगढ़, आगरा, कानपुर, चित्रकूट, झांसी एवं लखनऊ बनाए गए

अलीगढ़ नोड के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया पूरी, 19 कम्पनियों को भूमि
का आवंटन सुनिश्चित, यह कम्पनियां 1245 करोड़ रु0 का निवेश करेंगी

अलीगढ़ नोड में छोटे हथियार, आयुध, ड्रोन, एयरोस्पेस मेटल कम्पोनेण्ट्स,
एण्टी ड्रोन सिस्टम, डिफेंस पैकेजिंग एवं अन्य इण्डस्ट्रीज प्रस्तावित..

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks