
कासगंज।बीमारियों की रोकथाम के लिए,स्वच्छता, एन्टी लारवा छिडकाव, फोगिंग पर विशेष ध्यान दिया जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने_
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद में बढते बुखार, मलेरिया, डैन्गू, तथा अन्य वैक्टर जनित बीमारियाँ की रोकथाम के लिए समस्त ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में एन्टी लारवा, का छिडकाव तथा फोगिंग की व्यवस्था आवश्यक रूप से किये जाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि उक्त बीमारियां वायरस जनित है और मच्छर इनके संवाहक है अतः हैन्ड पंपों के आसपास गन्दगी न रहे, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिडकाव कराऐ इस बदलते मौसम में वायरल बुखार, डैंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, हैजा, चिकन गुनिया, टाइफाइड जैसे रोगो का प्रकोप बढ़ जाता है, उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक करें कि बुखार होने पर स्वयं दवाई न करें चिकित्सक को जरूर दिखाऐ!