प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी धरना स्थल पर किसान डटे शाम 08:30 वजे पदाधिकारी औनलाइन बनाएंगे गोपनीय रणनीति

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.09.2021 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर चौथे दिन भी किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है जिससे शाशन- प्रशासन मैं हडकंप मचा हुआ है उसी के शाशन प्रशासन की तरह से उपजिलाधिकारी सदर एटा, सी0 ओ0 सदर, कोतवाल नगर सहित पूरा अमला घंटो तक आंदोलनरत किसानों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आंदोलनरत किसान आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी एटा से मजबूत कर समाधान कराने का आस्वासन दिया है जिस पर धरना स्थल पर उपस्थित आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि शाम 08:30 अपने प्रमुख पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं से बात कर ओनलाईन बात कर अग्रिम रणनीति तैयार की जाएगी
इस अबसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुरेन्द्र सास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, तेज सिंह वर्मा राष्ट्रीय महासचिव, डॉ0 अनिल कुमार सिंह, बाबू राम वर्मा, कामरेड राजाराम यादव, दिनेश पाल सिंह, हाकिम सिंह वर्मा प्रधान, रामौतार, रमेश वर्मा, साहब सिंह प्रधान, कुल्दीप कुमार, विनय कुमार, अनुराग कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।