
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगमन:14 सितम्बर को अलीगढ़ जिले की सीमा में नहीं घुसेगा कोई भारी वाहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। कल यानी 14 सितंबर को अलीगढ़ जिले की सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश न होने पाए, इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। पड़ोसी जनपद बुलंदशहर, कासगंज, हाथरस व मथुरा के अधिकारियों से समन्वय कर ये इंतजाम किए गए हैं। शहर के अंदर कुछ मार्गों पर रैली में जाने वाले वाहनों के अलावा अन्य तरह के सभी वाहन प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर एसपी यातायात सतीश चंद्र ने एडवाइजरी जारी कर दी है और बताया है कि यह व्यवस्था मंगलवार की सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक लागू रहेगी।