
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल व अवैध असला कारतूस सहित पांच अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये आदेश एवं निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा लूट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। घटनाक्रमानुसार आज दिनांक 12.09.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर देवेंद्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गंजडुडवारा रोड शीतलपुर तिराहे के पास से लूट/चोरी के 14 मोबाइल फोन, 02 अवैध तमंचा व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एवं घटनाओं में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल न0यूपी 82 डब्लू 4272 सहित पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण।
1.सर्वेश कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नगला गुलरिया थाना अमांपुर जिला कासगंज
2.सत्यवीर पुत्र मान सिंह निवासी बरसौडा थाना अमापुर जिला कासगंज
3.गोपी पुत्र भूप सिहं निवासी यादपुर थाना अमांपुर जिला कासगंज
4.सुनील पुत्र सुरेश निवासी फकौता थाना अंमापुर जिला कासगंज
- सतीश पुत्र भोली सिंह निवासी बरसौडा थाना अमापुर जिला कासगंज बरामदगी
- 14 मोबाइल फोन (लूट/चोरी के)
- दो अवैध तमंचा व चार जिंदा कारतूस 315 बोर
- एक अपाचे मोटरसाइकिल सफेद रंग नं0 यूपी 82 डब्लू 4272
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 777/2021धारा 401 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0स0 778/21 धारा 413/414 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
- मु0अ0सं0 779/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
4.मु0अ0सं0 780/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
5.मु0अ0सं0 775/21 धारा 393 Ipc