लूट/चोरी के 14 मोबाइल फोन भिन्न –भिन्न स्थानों से लूटे गये व दो अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस व एक मो0सा0 अपाचे यूपी 82 डब्लू 4272 सहित पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार

एटा

आज दिनांक 12/09/2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिये गये आदेश एवं निर्देशों के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देश एवं एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र थाना कोतवाली नगर एटा के नेतृत्व में गठित टीम व0उ0नि0 श्री उमेश कुमार, उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार, र मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा मुखबिर सूचना पर गंजडुडवारा रोड शीतलपुर तिराहे के पास से लूट/चोरी के 14 मोबाइल फोन भिन्न –भिन्न स्थानों से लूटे गये व दो अदद तमंचा 315 बोर 04 अदद जिन्दा कारतूस व एक मो0सा0 अपाचे यूपी 82 डब्लू 4272 सहित पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों पर चोरी / लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।“ गिरफ्तार अभियुक्तगण 1.सर्वेश कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नगला गुलरिया थाना अमांपुर जिला कासगंज 2.सत्यवीर पुत्र मान सिंह निवासी बरसौडा थाना अमापुर जिला कासगंज 3.गोपी पुत्र भूप सिहं निवासी यादपुर थाना अमांपुर जिला कासगंज 4.सुनील पुत्र सुरेश निवासी फकौता थाना अंमापुर जिला कासगंज 5. सतीश पुत्र भोली सिंह निवासी बरसौडा थाना अमापुर जिला कासगंज सम्बन्धित मु0अ0सं0 775/21 धारा 393 भादवि थाना को0 नगर एटा व 14 अदद मोबाइल लूट/चोरी के व दो अदद तमंचा 315 बोर मय चार कारतूस 315 बोर जिन्दा के गिरफ्तारी किया गया है। इस संबंध में थाना को0 नगर एटा पर मु0अ0सं0 777/2021धारा 401 भादवि व मु0अ0स0 778/21 धारा 413/414 भादवि व मु0अ0सं0 779/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 780/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
नाम पता अभियुक्तगण
1.सर्वेश कुमार पुत्र महेश चन्द्र निवासी नगला गुलरिया थाना अमांपुर जिला कासगंज
2.सत्यवीर पुत्र मान सिंह निवासी बरसौडा थाना अमापुर जिला कासगंज
3.गोपी पुत्र भूप सिहं निवासी यादपुर थाना अमांपुर जिला कासगंज
4.सुनील पुत्र सुरेश निवासी फकौता थाना अंमापुर जिला कासगंज

  1. सतीश पुत्र भोली सिंह निवासी बरसौडा थाना अमापुर जिला कासगंज
    बरामदगी
  2. 14 अदद मोबाइल फोन लूट/चोरी के
  3. दो अदद तमंचा 315 बोर व चार अदद कारतूस जिन्दा
  4. एक अदद मो0सा0 अपाचे सफेद रंग नं0 यूपी 82 डब्लू 4272
    आपराधिक इतिहास
    1.मु0अ0सं0 777/2021धारा 401 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  5. मु0अ0स0 778/21 धारा 413/414 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
  6. मु0अ0सं0 779/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
    4.मु0अ0सं0 780/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा
    5.मु0अ0सं0 775/21 धारा 393 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा
    गिरफ्तारी करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण
  7. प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र को0 नगर एटा
  8. व0उ0नि0 श्री उमेश कुमार को0 नगर एटा
  9. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह को0 नगर एटा
  10. हे0कां0 181 पुष्पेन्द्र कुमार को0 नगर एटा
  11. है0का0 329 अनिल कुमार को0नगर एटा
  12. कां0 1241 रामेन्द्र सिंह कोतवाली नगर एटा
  13. है0का0 988 ग्रीश चन्द्र स्वाट टीम एटा
  14. कां0 471 अभिषेक कुमार स्वाट टीम एटा

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks