
*#Etah… *राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक* ◾जालसाजी करते हुए लोगों को मैसेज भेज रकम भी ठग ली। सांसद ने ठगी करने वाले के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया। ◾सांसद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया है कि रोहित नाम के युवक ने उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट को हैक करने के बाद नाम हटाकर दुरुपयोग किया है। ◾जालसाजी करके लोगों से रुपयों की ठगी की है। ◾सांसद का कहना है कि उनके अकाउंट पर बड़ी संख्या में फर्जी फॉलोवर्स थे। जिन्हें हटाने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर पुनीत कुमार सिंह निवासी आगरा ने जयपुर निवासी रोहित बिठाला को काम सौंपा था। ◾सांसद का कहना है कि आरोपी रोहित बिठाला ने उनका नाम हटाकर दूसरे नाम से ब्लूटिक सहित खाते का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया। ◾सुबूत के तौर पर आरोपी और उपभोक्ताओं के मध्य चैटिंग की डिटेल सामने आईं। ◾पुलिस ने धोखाधड़ी करने और सूचना प्रोद्यौगिकी संशोधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ◾सांसद ने आईजी आगरा और एसएसपी को शिकायत भेजकर रिपोर्ट दर्ज कराई।