मंत्री चिकित्सा शिक्षा ने किया स्वशासी मेडीकल कालिज का निरीक्षण
24 सितंबर तक एनएमसी के मानक सुनिश्चित कराने के निर्देश

एटा ! आज रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने एटा आकर रानी अबंतीबाई स्वशासी मेडीकल कालिज का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन मेडीकल कालिज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को आगामी 24 सितम्बर 2021 तक दूर करने के निर्देश दिऐ ताकि एनएमसी के मानक पूर्ण होने पर मेडीकल कालिज को मान्यता प्राप्त हो सके ! चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह पुन: आगामी 26 सितम्बर को मेडीकल कालिज का दौरा करेगें ! इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल सहित मेडीकल कालिज के प्राचार्य डॉ राजेश गुप्ता, सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण, अधिकारीगण मौजूद रहे।