
एटा।सराहनीय कार्य जनपद एटा आज दिनांक 11.09.2021 को श्री उदय शंकर सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा के कुशल निर्देशन में एवं श्री ओमप्रकाश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 जनपद एटा व श्रीमती कमलेश त्रिवेदी क्षेत्राधिकारी सकीट एटा के मार्गदर्शन में श्री वीरेन्द्र कुमार भारती प्रभारी निरीक्षक ए0एच0टी0यू0 द्वारा अपनी टीम के साथ बाल श्रमिकों के चिन्हांकन हेतु अभियान चलाया गया जिसमें आज 04 बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें 02 बच्चे जुनैद शॉप, 02 बच्चे इकरार शॉप से रेस्कयू किये गये एवं सत्यापन कराया गया जिनके अभिभावकों को आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त उनके माता पिता के सुपुर्द किया गया है।
टीमः-
01- निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार भारती ए0एच0टी0यू0 जनपद एटा।
02- है0का0 32 दर्शन पाल
03- है0का0 किशन कुमार
04- का0 658 सुरेश प्रताप
05- म0का0 वर्षापाल