
एटा आखिर क्यों किया वकीलों ने राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार देश भर में आज लोक अदालत का आयोजन किया गया लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर बाद कार्यों के केसों को निस्तारित किया जाता है वकील एवं न्यायालय एक दूसरे के पूरक है वही आज एटा के वकीलों ने राष्ट्रीय लोक अदालत व्हिष्कर किया इस विषय में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के महासचिव राकेश यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिला जज का व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति अच्छा नहीं है इससे पूर्व अधिवक्ता एकदिवसीय हड़ताल पर इसी मुद्दे को लेकर रहे थे और उन्होंने अपने सदन की बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार की घोषणा सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाने के उपरांत की थी जहां एक ओर अधिवक्ताओं ने अपनी मंशा इस लोक अदालत के बहिष्कार को लेकर पूरी की वहीं दूसरी ओर आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में मुवक्किल ओ को कोर्ट में तैनात कर्मचारियों ने जी भर कर लूटा और निर्यात जुर्माने से अधिक धन वसूला इस प्रकार की शिकायतें बाद कार्यो ने किए knldlive के सामने कहीं जिला जज के रवैया से अधिवक्ताओं में रोष है वहीं अब देखना है कि समान रूप से चलने वाले न्यायालय कार में वकील अपना क्या रुख अपनाते आ हैं एटा से यह knlslive के लिए मैं निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट