
ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर,राष्ट्रवादी सोच,उच्च आचरण के धनी,निर्भीक अलौकिक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत के जन्मदिन पर महिला मण्डल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन। महिला मण्ड़ल की सदस्य संगीता त्रिपाठी ने बताया कि ऋषि पंचमी के अवसर पर राम दास जी त्यागी खारी का लाम्बा के सानिध्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी के जन्म दिवस पर महिला मण्ड़ल खारी का लाम्बा द्वारा प्रातः 4 बजे से कार्यक्रम पूजन से प्रारंभ हुआ जिसमें विभिन्न तरह के अलग अलग पूजन – हवन भक्ति भजन व सप्त ऋषियों गंगा दास जी कादेड़ा,शंकर दास जी धनेश्वर,रघुवीर दास जी मेवदा कला, प्रेम दास बिजयनगर, सालग राम गुलाबपुरा, का अभिनंदन कर विधिवत पूजन कर ऋषियों का आशीर्वाद लिया। ओर कार्यक्रम में सुन्दर दास जी,धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, कमलेश जी लौहार पूर्व पार्षद गुलाबपुरा, महावीर जी टेलर व अजमेर से आये भक्तों ने भाग लिया।