मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रहे हैं मोदी

मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के दबाव में काम कर रहे हैं मोदी

दिन रात बारिश होने के बाद भी एटा कचहरी पर डटे हुए हैं किसान एवं पूरे देश के किसानों के आंदोलन का परिणाम करनाल हरियाणा में झुकी सरकार

मंछरों के प्रकोप से जिले में महामारी फैलने की प्रबल संभावना एवं किसानों के देवता दाऊजी महाराज की जयंती/ देवछट पर कल भंडारे का आयोजन करेंगे किसान

एटा।आज दिनांक 11.09.2021 को दिन रात हो रही बरसात के बाद भी दूसरे दिन भी एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान, मजदूरों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा उक्त धरने को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आज की तारीख में देश के प्रधानमंत्री मोदी जी मुठ्ठी भर पूजीपतियों के दबाव में कार्य कर रहे हैं एक तरफ देश के किसान अपनी खेती किसानी को बचाने के लिए लम्बे समय से दिन रात लड रहे हैं जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के दबाव में आंखें बंद कर ली है एवं आज देश के किसानों के लिए सम्मानजनक खबर आ रही है कि देश के तमाम क्रांतिकारी किसानों के दबाव में आयी हरियाणा की खट्टर सरकार ने शहीद किसान सुशील काजल के परिवार को दो नोकरी एक हप्ता मे दिलाने एवं उक्त प्रकरण की हाईकोर्ट के जज से जांच कराने की सहमति बनी है यह सम्पूर्ण देश के किसान आंदोलन का परिणाम है तथा महत्वपूर्ण विषय यह है कि वर्तमान समय में चल रहे बुखार की बजह से पूरे प्रदेश मे भय का माहोल बना हुआ है वहीं जिलाप्रशासन एटा चैन की नींद सौ रहा है यहां तक कि जिलाधिकारी एटा के आबास एवं कार्यालय के पास स्थित धरना स्थल पर ही पूरी रात मच्छर सोने नहीं देते हैं तो पूरे शहर एवं जिले के हालात क्या होंगे इससे पूरी स्थित का अनुमान लगाया जा सकता है आंदोलनकारी किसानों ने धरना को अनवरत जारी रखते हुए मच्छरों के प्रकोप से बचने के उद्देश्य से मच्छर दानी बाजार से खरीद कर आने वाली बीमारियों से बचाने का पूर्ण प्रयास करते हुए आंदोलन को अनवरत रूप से जारी रखने का निर्णय लिया है अंत में धरना स्थल पर उपस्थित किसानों ने निर्णय लिया कि किसानों के देवता व्रज के राजा बलदाऊ महाराज की जयंती/ देवछट के पावन अवसर पर कल शाम को किसान, मजदूर भाइयों के दूध, चावल, आटा, आलू के सहयोग से धरना स्थल पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी भक्तों की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, थान सिंह लोधी मण्डल अध्यक्ष, विनय रतनपुर जिलामहासचिव, अनुराग कुमार युवा जिलाध्यक्ष, बाबू राम बर्मा, दोजीराम कुशवाहा, रवी चौधरी, शिवदयाल फौजी, रामोतार प्रभू, सरमन सिंह, राजेश फौजी, दिनेश पाल सिंह, देवकीनंदन वर्मा, शशिकांत, प्रवेन्द, शकुंतला देवी, सुनीता देवी सविता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks