
अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र में तीन महिलाओं ने दुकान से चोरी कीं सोने की बाली
अलीगढ़ के गंगीरी निवासी एक सर्राफ की दुकान पर ग्राहक बनकर आई तीन महिलाओं ने सोने की बालियां चोरी कर ली। दुकानदार ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिलाओं के पास से करीब एक तोले वजन की 35 बालियां बरामद कर तीनों को थाने ले गई। कस्बा निवासी देवेंद्र वार्ष्णेय की कस्बा में सराफे की दुकान है। तीन महिलाएं ग्राहक बनकर पहुंचीं। सोने की लोंग दिखाने को कहा। डिब्बे में एक महिला ने तीन लोंग पसंद कर लीं फिर सोने की छोटी बालियां दिखाने को कहा। दुकानदार लोंग के डिब्बे को तिजोरी में रखने लगा। उसी समय तीनों महिलाओं ने करीब तीन दर्जन बालियां छिपा लीं।दुकानदार ने महिलाओं से पूछा तो वे नानुकर करने लगी। बाद में मोहल्ले की महिलाओं ने उनकी तलाशी ली परंतु बालियां नहीं मिलीं। इतनी देर में यहां भीड़ लग गई। दुकान स्वामी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सख्ती से पेश आकर महिलाओं ने सारी बािलयां बरामद कीं और तीन को थाने ले गई।