
स्पेन में भारतियों ने गणेश चतुर्थी पर शोभायात्रा निकालने के पहले चर्च से ये पूछा कि, आप के प्रेयर के वक्त क्या चर्च के सामने से हम शोभायात्रा निकाल सकते हैं? चर्च ने कहा कि जब आप इधर से गुजरें उस वक्त कुछ समय के लिए गणेश जी को चर्च के अंदर ले आवेंताकिदोनो भगवान एक दूसरे से भेंट कर सकें | देखिये अदभुत दृश्य |????????