जिलाधिकारी सुखलाल भारती एव एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने हॉट स्पॉट का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी सुखलाल भारती एव एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने हॉट स्पॉट का किया औचक निरीक्षण

एटा 28 मई जिलाधिकारी सुखलाल भारती व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 की महामारी रोकने के उद्देश्य से लगाया गया लाॅकडाउन से लगातार शहर में भ्रमण किया जा रहा है। आज दिनांक 28.05.2020 को भी शहर में बने हाॅट स्पाॅट वली मुहम्मद चैराहा, डा0 लोकमनदास तिराहा एवं पटियाली गेट का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्लाक शीतलपुर के गाॅव जिरसमी मे बने हुए हाॅट स्पाॅट क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होनें जनता को आगाह किया कि आपके गाॅव में 03 कोरोना संक्रकित व्यक्ति पाये गये है। इस गाॅव की वैरीगेटिंग करा दी गयी है आप अपने घर से किसी दूसरे के घर न जाये, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे, अतिआवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले, बुर्जुग और बच्चों को घर से बाहर ने निकलने दें। क्योंकि सबसे ज्यादा डर बुर्जुग और बच्चों को ही होता है। घर में भी मास्क लगाकर रहें, अगर मास्क नही है तो रूमाल, गमछा व महिलायें दुपट्टा का प्रयोग करें। सरकार की भावनाओं का आदर करें। मोटरसाईकिल आदि पर न घुमें, बच्चें क्रिकेट न खेलें व ग्रामीण लोग चैपाल लगाकर भीड एकत्रित न करें। लाॅकडाउन का पूरा पालन करें। यदि गाॅव में किसी व्यक्ति को शर्दी, जुकाम, खाॅसी की शिकायत होती है तो इसकी सूचना निगरानी समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा, सेक्रेरिटी को अथवा उप जिलाधिकारी सदर को दें, रोग को छिपायें नहीं। आपके यहाॅ सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आये तो उसको भी पूरी जानकारी दें। अगर आपके गाॅव में कोई बाहर से व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल निगरानी समिति को दी जाये। कि
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर अबुल कलाम, सीओ सिटी राजकुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात इन्द्रेश सिंह, ग्राम प्रधान कप्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks