
ककवन (बिल्हौर) : थाना क्षेत्र ककवन के जरैलापुरवा गांव मे बीते 20 मई को हरियाणा से लौटे प्रवासी मजदूर सुरेश पुत्र सुनील की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर हड़कम्प मच गया , 20 मई को लौटने के बाद शिवराजपुर सीएचसी मे 25 मई को सैम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट देर रात परसों आई थी, इधर गुरूवार की सुबह से पूरे क्षेत्र मे सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया गांव पहुंचे चौकी इंचार्ज मो फईम व दरोगा रमाशंकर पाल ने जरैलापुरवा गांव से बाहर व अन्दर आने -जाने वाले रास्तो को सील कर दिया गया और युवक के आधा दर्जन परिजनों को भी पनकी स्थित के डी फ्लैट्स मे क्वारंटीन किया गया है जबकि युवक सुरेश को रामा डेन्टल अस्पताल में क्वारंटीन किया गया सीएचसी अधीक्षक डा अनुज दीक्षित ने बताया कि सभी घरों को सैनेटाइज किया जा रहा है और शुक्रवार को गांव के लोगो का सैम्पल भी लिया जाएगा वही लोग अपने घरों में घुस गए ।