
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी कल 12ः25 बजे पहुॅचेंगे अलीगढ़ के लोधा
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के कल अलीगढ़ भ्रमण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया है कि मुख्यमंत्री योगी राजकीय हैलीकॉप्टर द्वारा 12ः25 बजे ग्राम लोधा पहुॅचेंगे। 12ः45 बजे तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त 01ः00 बजे सर्किट हाउस पहुॅचेंगे। अपरान्ह 2ः30 बजे तक अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल के जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।उसके बाद 03ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक अलीगढ़ मण्डल के जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायकगण, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मण्डल के अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरान्त लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।